बलात्कार करने बाले आरोपी को दिनारा पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार - Shivpuri



शिवपुरी - पुलिस थाना दिनारा द्वारा अपराध क्रमांक 260/2025 मे फरियादिया के साथ बलात्कार करने बाले आरोपी अंकित पाल को सूचना के 48 घंटे में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 16.11.2025 को पीडिता ने थाने आकर रिपोर्ट की थी कि उसके गांव व समाज के नाते देवर अंकित पाल पुत्र करन सिंह पाल निवासी ग्राम सहरया थाना दिनारा ने पिछले एक साल से उसके साथ डरा धमका कर लगातार बलात्कार किया पीडिता दिनांक 16.11.2025 आरोपी अंकित पाल के विरूध्द अप क्रं. 260/25 धारा 64(2) (m), 332 (b), 351 (3) बीएनएस पंजीबध्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये अति०पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान के तहत दिनांक 18.11.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की आरोपी अंकित पाल रेस्ट हाउस के पास दिनारा मे कहीं जाने की फिराक मे खडा है। 

सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचे तो एक ब्यक्ति पुलिस को देखकर भागा जिसे फोर्स की मदद से पकडकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकित पाल पुत्र करन सिंह पाल निवासी ग्राम सहरया का होना बताया जो अपराध क्रमांक 260/2025 का आरोपी होने से मौके पर ही गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया।

सराहनीय योगदान उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि रामेन्द्र सिंह चौहान, उनि रामानंद पचौरी, सउनि सुल्तान सिंह अंसौलिया, सउनि नारायण सिंह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, आर. संदीप, आर. विकाश दुवे, आर. प्रदीप कौरव, सैनिक विशाल, सैनिक सुरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म