जिले को हिंडालको की रैक से 660 मै.टन डीएपी प्राप्त - Shivpuri



शिवपुरी - किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देशानुसार खाद आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है इसी क्रम में 21 नवम्‍बर को हिंडालको कंपनी की डीएपी रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगाई गई, जिससे जिले को 660 मै.टन डीएपी प्राप्त हुआ यह डीएपी जिले की सहकारी संस्थाओं एवं निजी विक्रेताओं को आवंटित किया जाएगा।

18 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25–25 मै.टन के हिसाब से कुल 450 मै.टन डीएपी प्रदान किया गया है, जिनमें नरौआ, मगरौनी, सुनारी, दिहायला, बहगंवा, बूडदा, शिवपुरी, गढीबरौद, कोटा, सतनवाडा, विलोकंला, सिरसौद, पिपरसमां, लालगढ, भडौता, बेहटा, पचावली, खनियाधाना शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं को कुल 210 मै.टन डीएपी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 25 मै.टन, जैन इंटरप्राईजेज शिवपुरी को 50 मै.टन, विनोद ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 90 मै.टन, छाजेढ बंधु शिवपुरी को 15 मै.टन, श्रीराम खाद ट्रेडिंग कंपनी बैराढ को 5 मै.टन एवं श्री कृष्णा एग्री क्लीनिक खतौरा को 25 मै.टन डीएपी आवंटित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म