शिवपुरी - शिवपुरी जिले में किसानों को उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने हेतु ई-टोकन आधारित प्रणाली के माध्यम से कार्य संचालित किया जा रहा है रविवार 23 नवम्बर को पंजीयन एवं उर्वरक वितरण कार्य एक दिवस के लिए अवकाश पर रहेगा यह कार्य सोमवार से पुनः प्रारंभ होगा।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि 7 नवंबर 2025 से ई-टोकन प्रणाली के माध्यम से किसानों का पंजीयन प्रारंभ किया गया था इसके बाद 10 नवंबर से कृषकों को एसएमएस माध्यम से टोकन भेजकर उर्वरक वितरण का कार्य आरंभ किया गया इस प्रणाली के माध्यम से जिले में अब तक 55,433 किसानों का सफलतापूर्वक पंजीयन किया जा चुका है वहीं, 28,103 किसानों को टोकन प्राप्त कर उर्वरक वितरण कराया जा चुका है शेष पंजीकृत कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता के आधार पर चरणबद्ध रूप से एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है एवं वितरण का कार्य पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है।
