बदरवास - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना बदरवास पुलिस द्वारा दिनांक 16.11.25 को कस्बा गस्त के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति टाटा लोडिंग वाहन में अवैध डीजल ड्रमों में भरकर गुना तरफ से ग्वालियर तरफ जा रहें है ईश्वरी हाईवे पुल पर बाहन चैंकिंग लगायी गयी कुछ देर बाद गुना तरफ से एक टाटा कंपनी की योद्धा लोडिंग गाडी सफेद रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 11 जी5904 आती दिखी जिसको रोककर चैक किया व चालक का नाम पूछा तो अपना नाम दीपेश उर्फ दीपू पुत्र भूरा धाकड उम्र 19 वर्ष एवं धर्मेन्द्र परिहार पुत्र राजवीर परिहार उम्र 25 साल निवासी गण थाना मोहना जिला ग्वालियर का होना बताया उक्त लोडिंग गाडी की विधिवत तलासी ली गयी तो गाडीं में कुल 16 प्लास्टिक के हरे और नीलें रंग के ड्रम लोड थे जिनमें 12 ड्रमों में डीजल जैसा पदार्थ प्रत्येक ड्रम में 180 ली. डीजल जैसा पदार्थ भरा होकर 12 ड्रमों में कुल 2160 लीटर डीजल कीमती करीवन 2 लाख रुपये का होना पाया गया।
डीजल रखने एवं परिवहन करने का लायसेन्स दस्तावेज चाहा गया तो उक्त चालक दीपेश उर्फ दीपू पुत्र भूरा धाकड के पास कोई लायसेन्स दस्तावेज होना नहीं पाया गया।
आरोपी दीपेश धाकड द्वारा उक्त माल का एक विल प्रस्तुत किया जिसपर मैसर्स आर.एस. के. केमीकल ऑइल पेन्ट 134 नियर मंडी मोहना ग्वालियर (म.प्र.) सीरियल न. 43 दिनांक 15.11.25 लेख होकर सोमानी ऑइल पेंट केमीकल आटो सुभाषनगर (म.प्र.) के नाम वनाया गया है जिसमें 2942009 केजीएस मात्रा होकर कुल कीमत 39924 रु. अंकित है जिसमें नीचे आरएस के ऑइल कैमीकल पेंट की शील लगी होकर हस्ताक्षर है इस प्रकार आरोपीगणों द्वारा फर्जी विल तैयार बनाया जाकर धोखाधडी की गयी आरोपी दीपेश उर्फ दीपू पुत्र भूरा धाकड एवं धर्मेन्द्र परिहार पुत्र राजवीर परिहार का यह कृत्य धारा 3/7 ई.सी. एक्ट, 287 एवं 318(4) वीएनएस का दण्डनीय अपराध पाया जाने से उपरोक्त कुल डीजल 2160 लीटर कीमती करीवन 2 लाख रुपये एवं टाटा लोडिंग वाहन कीमती करीबन 7 लाख रुपये कुल मशरुका 9 लाख रुपये को विधिवत जप्त कर जप्त किया आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया।
उपरोक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, उनि रंगलाल मेर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल बाबू, आर अनिल सिकरवार, आर दीपक शर्मा, आर राजकुमार, आर गोलू प्रजापति, आर सदन सिंह, आर चालक दीनू रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही।
Tags
badarwas
