शिवपुरी - दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी में बाल दिवस के अवसर पर कार्निवल ऑफ जॉय का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि बाल मेले में आयोजित आने वाली गतिविधियां को देखकर ऐसा लगा कि हम अपने बचपन में लौट आए है जिला शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव ने दक्षिण कोरिया के अनुभव साझा करते हुए वहां की एजुकेशन और हमारे एजुकेशन सिस्टम की तुलना कहते हुए बताया कि हमारे यहां भी काबिल शिक्षक हैं और नवाचार करते हुए शिक्षण कार्य कर रहे हैं आपने दून पब्लिक स्कूल के स्टाफ मनेजमेंट एवं छात्र - छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़े और उन्हें देश का सक्षम एवं स्वावलंबी नागरिक बनाएं।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध वकील विजय तिवारी ने मेले के मंच से कहा कि हमारे समय में इतने अच्छे स्कूल नहीं थे आज मेले में मुझे मेरा बचपन याद आ गया है मामा का धमाका डॉट कॉम के संपादक विपिन शुक्ला मामा ने बताया कि मोहल्ले में खेले जाने वाले खेल सितोलिया, गिल्ली डंडा, कंचे, तांगे , घोड़े की सबारी ने मेले को आकर्षक एवं मनोरंजक बना दिया।
महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का हुआ आयोजन
दून पब्लिक स्कूल परिसर में बिरसा मुंडा छतरी परिसर में 150वीं जयंती के अवसर पर महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बिरसा मुंडा को सामाजिक बदलाव एवं अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति बताया।
हैरीपोटर फिल्म पर आधारित सेल्फी पॉइंट बना दर्शकों की पहली पसंद
वकील विजय तिवारी, पत्रकार विपिन शुक्ला बने हैरीपोटर फिल्म के पात्र, कराया फोटो शूट
कार्निवल ऑफ जॉय मेले के स्वागत द्वार पर हैरीपोटर फिल्म पर आधारित प्रयोगशाला एवं जादुई दुनिया का सीन क्रिएट किया था जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, मामा का धमाका डॉट कॉम के संपादक विपिन शुक्ला मामाजी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध वकील विजय तिवारी ने हैरीपोटर फिल्म में प्रयोग किए गए वस्त्रों को धारण कर फोटो शूट कराया साथ ही मेला परिसर में आने वाले अधिकांश दर्शकों ने भी फोटो वीडियो शूट कराए और स्कूल मैनेजमेंट की रचनात्मकता को सराहा।
दून पब्लिक स्कूल में निर्मित अतिरिक्त कक्षों का हुआ लोकार्पण
दून पब्लिक स्कूल मैं नव निर्मित सात कक्षाओं का लोकार्पण एडवोकेट विजय तिवारी, विवेक श्रीवास्तव एवं विपिन शुक्ला मामा ने फीता काटकर किया। इस भवन का इस्तेमाल हायर सेकंडरी क्लासेस के लिए किया जाएगा।
देश के विभिन्न राज्यों के स्वाद का मिला आनंद
मेले में छात्र-छात्राओं एवं उनके पेरेंट्स द्वारा पंजाब , हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , राजस्थान सहित उत्तरपूर्व के राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन बनाकर परोसे गए। दर्शकों ने अपनी पसंद के अनुसार भोजन कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
इस महोत्सव में खानपान के स्टाल ,झूले, डांस फ्लोर सहित नए पुराने कई खेलों का भी आए लोगों ने लुत्फ उठाया।
विजयी छात्रों को मिला पुरस्कार
सांस्कृतिक कार्यक्रम में यशिका, अरण्या रघुवंशी, जल पान के स्टॉल में जसकीरत, अमरिंदर, समर, साहिल ने पुरस्कार पाया वहीं गेम्स शो में परीक्षित सुनील पाटिल, निखिल तिवारी विजेता बने स्टाल कैटिगरी में बेस्ट डेकोरेशन के लिए आरोही राठौर विजेता बने जिन्हें दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान, डॉक्टर खुशी खान ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथिगण ने सरस्वती जी की पूजा की एवं महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात स्कूल संचालक शाहिद खान, डॉक्टर खुशी खान, प्राचार्य अभिषेक शर्मा ने अतिथिगण को बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया कार्यक्रम में रेडिएंट ग्रुप के समस्त स्टाफ एवं स्कूल के बच्चों सहित उनके अभिभावक एवं भाई बहिन ने भागीदारी कर इस आयोजन का आनन्द उठाया।
Tags
shivpuri
