दिनेश ओझा बदरवास - ब्राह्मण समाज बदरवास द्वारा बुधवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह और अन्नकूट कार्यक्रम का भव्य आयोजन भुवनेश्वरी मंदिर, गढ़ी प्रांगण में हर्षोल्लास से किया गया इस अवसर पर नगर सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजनों ने मिलन समारोह कार्यक्रम में सहभागिता कर अन्नकूट का आनंद लिया।
दीपावली मिलन और अन्नकूट कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन अर्चन और महाआरती के साथ किया गया। भगवान परशुरामजी से विश्व शांति और कल्याण की कामना और प्रार्थना उपस्थित सभी लोगों ने की।
सामाजिक सद्भाव और एकजुटता के उद्देश्य से आयोजित अन्नकूट महोत्सव और स्नेह मिलन समारोह के तहत ब्राह्मण समाज के सभी लोगों ने बैठकर भक्ति भाव से प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट का प्रसाद वितरण भी इस अवसर पर किया गया।पूरे आयोजन में भक्ति, स्नेह और एकता का अनुपम वातावरण बना रहा।
Tags
shivpuri