अपहृत नाबालिग बालिका को रन्नौद पुलिस ने जयपुर राजस्थान से सुरक्षित दस्तयाब किया - Crime

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना रन्नौद पुलिस द्वारा "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अपराध क्र. 175/25 मे अपहृत नाबालिग बालिका को जयपुर राजस्थान से सुरक्षित दस्तयाब किया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान चलाया जा रहा है।

दिनाँक 28.10.2025 को फरियादी उम्र 38 साल निवासी ग्राम श्रीनगर ने अपनी लडकी उम्र 17 साल 07 माह के गुम होने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 175/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपहृता के मोबाइल नंबर की लोकेशन जयपुर की आने से तत्काल एक टीम गठित कर जयपुर भेजी गई अपहृता को जयपुर के आगे कालाडेरा थाना कालाडेरा जिला जयपुर से दस्तयाब किया गया।

सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर 733 प्रदीप गुर्जर, आर. 886 सिद्धनाथ गौड, म.आर. 457 कृष्णा पाल की सराहयनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म