दिनांक 21.10.25 को फरियादी सिरनाम पुत्र ग्यारसा कुशवाह उम्र 70 साल निवासी बारई थाना बदरवास ने रिपोर्ट कि दिनांक 23.10.25 के शाम करीबन 08.30 बजे की बात है मैं गांव की दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था मेरे घर के सामने गांव के चन्दभान कुशवाह, कृष्णपाल कुशवाह शराब पीये मिले और मुझसे बोले शराब के लिये पैसे दे मैने कहा मेरे पास पैसे नही है तो दोनो बोले शराब लेकर आ मैने कहा मेरे पास पैसे नही है इसी बात पर दोनो मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया मारपीट की व जान से खत्म करने की धमकी दी जिस पर से अपराध क्रमांक 288/25 धारा 119(1), 115(2), 296, 351(2), 3 (5) बीएनएस का कायम कर विवचेना में लिया गया
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी की धरपकड करने हेतु निर्देश दिये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा दिनांक 17.11.25 को थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित कर आरोपी चन्दभान सिंह पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम बारई थाना बदरवास को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, सउनि रघुवीस सिंह मखेनिया, सउनि गोपाल बाबू आर सदन सिंह की मुख्य भूमिका रही।
