दिनेश झा बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस ने चोरी के अपराध क्रमांक 88/25 मे आरोपी छोटू उर्फ रामवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 29.03.25 को फरियादी शिवराज यादव पुत्र संग्रामसिंह यादव उम्र 41 साल निवासी रेझाडाँग थाना बदरवास ने उपस्थित थाना आकर बताया दिनांक 28.03.25 व दिनांक 29.03.25 को दरम्यिनी रात्री में अज्ञात चोर घर में घुसकर पुराने इस्तेमाली जेवर सोने का तीन पैंडल वाला मंगलसूत्र, कानों के बाला, चाँदी की पायल एवं पट्टे, तथा 20,000 नगदी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 88/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी की धरपकड करने हेतु निर्देश दिये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा दिनांक 17.11.25 को थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित कर आरोपी छोटू उर्फ रामवीर पुत्र रघुवीर गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम मदनपुर थाना बदरवास को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येंद सिंह जादौन, प्रआर 592 जितेन्द्र करारे आर अनिल सिकरवार, आर सदन सिंह, की मुख्य भूमिका रही।
