दिनेश झा बदरवास - वन विभाग के अंतर्गत आने वाली सब रेंज लुकवासा के बीट रांची क पीएफ क्रमांक 1242 ग्राम पंचायत झाड़ेल में किए जा रहे वन विभाग के द्वारा प्लांटेशन के कार्य में मिली भगत एवं राजनीति दबाव के कारण कार्य को सही तरीके से न करने एवं प्लांटेशन की बाउंड्री को टेड मेड़ा करके अधिकारी लगे हैं।
लीपा पोती करने पहले कार्य सही तरीके से किया जा रहा था लेकिन दबंग लोगों ने उसका विरोध करके राजनीतिक लोगों से एवं अधिकारियों पर दबाव डाल कर कार्य की रूप रेखा में बदलाव करके बाउंड्री को वन विभाग के चिन्ह से हटा कर वन भूमि का अंदर ओर कही भीगा करोड़ों की वन भूमि को छोड़ दिया गया है जिसके चलते कार्य को सही तरीके से न करते हुए मिली भगत से लीपापोती ही की जा रही हैं इस तरह से शासकीय कार्य में बाधा डालकर उसको सही तरीके से ना करने देने पर दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आते है वहीं प्रशानिक अधिकारी दबाव के चलते कार्य को सही तरीके से नहीं कर पाते हैइससे पहले वी एक प्लांटेशन में इसी तरह का कार्य किया गया था।
वह प्लांटेशन वी बीट रांची पीएफ 1242 के ग्राम पंचायत झाड़ेल का ही है जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2021 - 2022 में किया गया था इसमें वी दबंग लोगों की वजह से वन विभाग के द्वारा टेडी मेडी बाउंड्री रख कर खाना पूर्ति की गई थी उस समय वि ग्रामीणों ने वन विभाग में शिकायत वी दर्ज कराई थी लेकिन उनकी कोई वो सुनवाई नहीं हुई।
उस समय दबंगों पर मर्ग वी कायम किया था लेकिन दबंग लोग राजनीतकि संरक्षण से बच निकले वन विभाग सिर्फ मात्र मूर्ख दर्शक बना रह गया जिसके चलते आज वी वही दबंग लोग कार्य में बाधा डालकर वन विभाग की करोड़ों की जमीन हड़प ली थी तभी से दबंग लोगों के हौसले बुलंद है जिसके चलते आज वी वही वन विभाग में राजनीतिक लोगों से एवं आला अधिकारियों से मिलकर द्वारा उसी तरह के कार्य को अंजाम देने में लगे हुए है और वन विभाग की करोड़ों को जमीन हड़पने की तैयारी चल रही है अगर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वन विभाग फिर मूर्ख दर्शक बना रह जाएगा और भूमि माफिया जमीन पर कब्जा करते रहेंगे
