नाबालिक बालिका को आगरा उत्तर प्रदेश से ढूंढकर आरोपी को रन्‍नौद पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rannod



रन्‍नौद - थाना रन्नौद पुलिस द्वारा अपराध क्र. 188/25 में अपहृत नाबालिक बालिका को आगरा उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया एवं आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान द्वारा टीम का गठन किया अभियान के तहत थाना रन्नौद के अपराध क्र. 188/25 धारा 137(2) बीएनएस में दिनाँक 25.11.2025 को गुम हुई नाबालिक बालिका उम्र 17 साल 08 माह निवासी सेसई को आज दिनाँक 26.11.2025 को दस्तयाब किया गया।

विवेचना के दौरान अपहर्ता उम्र 17 साल 08 माह इदगाह बस स्टैण्ड के पास थाना सदर जिला आगरा (उ. प्र.) से दिनांक 26/11/25 को दस्तयाब किया गया तथा अपहर्ता के कथन लिये गये तो अपहर्ता ने अपने कथनो मे अर्जुन आदिवासी द्वारा शादी की कहकर भगा ले जाना तथा पति पत्नि के रुप मे रखना बताया जिससे अपराध सदर मे धारा 64(2) बीएनएस 5(L)/6 पोस्को एक्ट ईजाफा की गई बाद आज दिनाँक 27.11.2025 को आरोपी अर्जुन आदिवासी पुत्र अर्जुन आदिवासी उम्र 18 साल नि. सेसई थाना रन्नौद को गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय पेश किया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान, प्र. आर 934 जगेश सिंह सिकरवार, आर. 886 सिद्धनाथ गौड आर. 966 अवधेश शर्मा, आर.814 महेश एवं महिला आर. 457 कृष्णा पाल, आर. 524 गौरीश ओझा की सराहनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म