कोलारस एसडीएम श्रीवास्तव द्वारा नरवाई जलाने वाले चार किसानों पर लगाया जुर्माना - Kolaras

शिवपुरी - एसडीएम कोलारस द्वारा कोलारस क्षेत्रांतर्गत नरवाई जलाने वाले चार किसानों के विरूद्ध अर्थदण्‍ड की कार्यवाही गई है अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस द्वारा यह कार्रवाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के तहत की गई, जिससे पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर तहसील कोलारस के ग्राम रामपुर निवासी कृषक महेश कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, विजय सिंह पुत्र लक्ष्मण प्रसाद एवं अमरलाल पुत्र चौखरमल पर 2500-2500 रुपए तथा ग्राम तारागढ़ निवासी सुखदेव सिंह पुत्र कार्यासिंह पर 5000 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।

एसडीएम कोलारस ने बताया कि प्रभावित किसानों को अर्थदंड की राशि जमा कर कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है जमा न करने की स्थिति में यह राशि भू-राजस्व बकाया की तरह वसूल की जाएगी सभी किसानों से अपील की गई है कि वे फसल अवशेष को जलाने के बजाय इसका वैकल्पिक उपयोग करें और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म