कोलारस - कोलारस के समीप लेवा रोड़ पर ग्राम सिंघराई बेहटरा के पास हुआ भीषड़ सड़क हादसा एक्सीडेंट 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत, एक गम्भीर रूप से घायल।
जानकारी के अनुसार कोलारस के समीप लेवा रोड़ पर ग्राम सिंघराई बेहटरा के पास कोलारस से अपने ग्राम किलावनी की जा रहे बाइक सवार के साथ हुआ भीषड़ सड़क हादसा।
एक्सीडेंट में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत तथा बाइक चालक के साथ बाइक पर बैठी एक युवती गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है घायल को उपचार के लिए लेजाया गया तथा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
Tags
Kolaras