ग्वालियर - शहर के उपनगर मुरार के सदर बाजार में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नकाबपोश बाइक सवार बाजार में पहुंचे पहले बदमाशों ने हवा में पिस्तौल और कट्टे लहराए फिर दुकान के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी बदमाश दुकान में भी घुस गए बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान को निशाना बनाया।
इस फायरिंग में चार गोलियां महावीर जैन की दुकान में लगीं, जबकि तीन से चार गोलियां आसपास की दुकानों में जा लगीं एक बदमाश दुकान के अंदर घुस गया और फायरिंग करने लगा एक व्यक्ति ने कुर्सी अड़ाकर अपनी जान बचाई अचानक हुई गोलीबारी से पूरा बाजार दहशत में आ गया।
घटना के बाद व्यापारी डर के चलते अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे सूचना मिलते ही एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह, एसपी अनु बेनीवाल समेत करीब 50 पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाकर माहौल शांत करने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश कपिल यादव को गोली मारकर गिरफ्तार किया था इसके बाद बदमाश के पिता और रिश्तेदारों ने सर्राफा कारोबारी महावीर जैन को यह कहते हुए किअपूरा एनकाउंटर व्यापारी के इशारे पर हुआ है, धमकाया था इसी के बाद दोपहर में बदमाशों ने बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
बहरहाल पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार बदमाश बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं एक बदमाश बाइक चला रहा है तो दूसरा ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर रहा है और दोनों ने नकाब पहन रखा है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।
Tags
Gwalior