चाणक्य पब्लिक स्कूल संचालक के बड़े भाई दीपक शर्मा की दुखद निधन - Shivpuri



कोलारस - कोलारस में संचालित चाणक्य पब्लिक स्कूल के संचालक प्रदीप शर्मा के बड़े भाई दीपक शर्मा का 24 नवम्बर सोमवार को दुखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा 25 नवम्बर मंगलवार की सुबह निज निवास बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी से मुक्ति धाम के लिये निकाली जायेगी शर्मा के दुखद निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

शोक व्यक्त करने वालों में - रामेश्‍वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, आनंद मिश्रा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, हरी भार्गव, डॉ. राजेश भार्गव, विशोक व्यास, विनोद शर्मा, प्रमोद मिश्रा, आदित्य चैवे, निश्चिय भार्गव, दिलीप शर्मा, प्रदीप गौड़, राजू पाण्डेय, दीपक गौड़, राम सडैया, गोलू गुढ़ा वाले, नीरज खैमरिया, राजेश तयागी, रोहित बैरागी, कल्लू खैमरिया, सौरभ पाठक, संग्राम गोस्वामी, सौरभ शर्मा, अषोक शर्मा, राजेष मित्तल, घनश्‍याम शर्मा, देवेन्द्र यादव, अजयपाल जाट, विनोद सिकरवार, भगवत शर्मा, मनोज, प्रदीप शर्मा, अरूण शर्मा सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म