कोलारस - कोलारस सहित समूचे देश भर में इन दिनों शादियों की धूम है शादियों के सीजन में ठंड का असर है और शर्दियों में भोजन तला भुना लोगो को ज्यादा पसंद आता है जिससे बीपी बड़ने तथा ठंड के कारण नसें सिकुड़ने की संभावना बनी रहती है उसके ऊपर से बारात से लेकर मैरिज गार्डनों में डांस के नाम पर कान फोड़ने वाले डीजों की तेज ध्वनि से अधिक उम्र के लोगो को गवराहट होने लगती है और गवराहट के चलते लोगो का बीपी हाई होने से लोगो में हार्ट अटैक की संभावना और अधिक बड़ जाती है।
जिले के पुलिस अधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों को जिले भर में सामुहिक रूप से अभियान चालना चाहिये कि तेज ध्वनि पर बजने वाले डीजों पर पूर्ण रूप से अंकुष लगाया जाये साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के ऑडर अनुसार रात्रि 10 बजे के उपरांत डीजे पर पूर्ण रूप से अंकुष लगाया हुआ है किन्तु पुलिस प्रषासन के अधिकारी आपसी संबंधों को निभाते हुये उन पर ध्यान नहीं देते जिसके चलते अधिक उम्र के लोगो में गवराहट होने के साथ शर्दियों में हार्ट अटैक के मामले काफी अधिक बड़ जाते है इसके अलावा मध्य रात्रि तक डीजे बजने के कारण परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से लेकर आम लोगो की नीदें खराब होती है कोलारस भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ट के अध्यक्ष डॉ राजेष भार्गव ने आम लोगो को डीजे से दूर रहने की सलाह दी है साथ ही पुलिस प्रषासन से भी तेज ध्वनि के डीजे एवं रात्रि 10 बजे के बाद डीजों पर पूर्ण प्रतिवंध लगाने की मांग पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी एवं जिले के सभी थाना प्रभारियों से आपसी संबंध न देखते हुये लापरवाह डीजे संचालकों पर कार्यवाही करनी चाहिये।