कोलारस पूर्व डीएसपी श्रीमति भार्गव का लम्बी बीमारी के चलते बुधवार को दुखद निधन - Kolaras



कोलारस - राकेश भार्गव (पापे महाराज) की धर्मपत्नी एवं नारायण, कमल भार्गव की माताजी श्रीमती ज्योति भार्गव ( रिट.एसडीओपी) का लम्बी बीमारी के चलते बुधवार 19 नवम्बर को दुखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास ए.बी. रोड़ जगतपुर से भड़ौता रोड़ स्थित मुक्ति धाम के लिए निकाली गई मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।

श्रीमति भार्गव के दुखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त -  रामेष्वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, आनंद मिश्रा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, हरीष भार्गव, डॉ. राजेष भार्गव, विषोक व्यास, विनोद शर्मा, प्रमोद मिश्रा, आदित्य चौवे, निष्चिय भार्गव, दिलीप शर्मा, प्रदीप गौड़, राजू पाण्डेय, दीपक गौड़, राम सडैया, गोलू गुढ़ा वाले, नीरज खैमरिया, राजेश तयागी, रोहित बैरागी, कल्‍लू खैमरिया, सौरभ पाठक, संग्राम गोस्‍वामी, सौरभ शर्मा सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म