पुलिस अधीक्षक को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, पत्रकारों पर ने कहा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये - Shivpuri



रोहित बैरागी शिवपुरी - शिवपुरी जिले के ग्राम पहाड़खुर्द (थाना मायापुर) में 17 नवंबर 2025 को पत्रकारों पर हुए हमले और जान से मारने की धमकी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर पत्रकारों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पत्रकार जयकुमार झा रन्नौद, प्रदीप जैन, अफजल शाह, प्रवीण मिश्रा सरकारी उचित मूल्य दुकान की कार्यप्रणाली की जानकारी लेने पहुंचे थे इसी दौरान दुकान के सेल्समैन उपेन्द्र सोनी तथा अन्य स्थानीय व्यक्तियों ने पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर रामकृष्ण लोधी कुल्हाड़ी लेकर और दो अन्य व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर पत्रकारों पर हमला करने की नीयत से आगे बढ़े मौके पर मौजूद ग्रामीण श्रीराम परिहार और बुद्धेल सिंह परिहार ने हस्तक्षेप कर पत्रकारों को बचाया हमलावरों ने भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी।


पत्रकारों ने एसपी शिवपुरी को सौंपा ज्ञापन, पहाड़खुर्द हमले के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग

मामले में थाना मायापुर में एफआईआर दर्ज हो चुकी है लेकिन 18 नवंबर 2025 तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ गया है उनका कहना है कि थाना प्रभारी नीलू अहिरवार द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने से मामले में लापरवाही साफ दिखाई देती है।

ज्ञापन में पत्रकारों ने चार प्रमुख मांगें रखीं -

आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी।

मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच।

पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संरक्षणात्मक कदम।

थाना स्तर पर हुई लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई।

पत्रकारों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएँ न केवल पत्रकारों की सुरक्षा को प्रभावित करती हैं, बल्कि स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता पर भी सीधा हमला हैं उन्होंने प्रशासन से मामले में शीघ्र, दृढ़ और प्रभावी कार्रवाई की मांग की।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म