मध्यप्रदेश - इन दिनों विहार में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया जारी है पहले चरण के लिये मतदान सम्पन्न हो चुका है दूसरे चरण का मतदान होना शेष है 14 नवम्बर को हम सबके सामने विहार की नई सरकार का फेसला आ जायेगा विहार में एनडीए यानि की भाजपा एवं उसके सहयोगी दल तथा दूसरी ओर यूपीए यानि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यह एक राजनीतिक गठबंधन है जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस करती है विहार के चुनाव का परिणाम वैसे तो तीन दलों के बीच दिखाई दे रहा है किन्तु मुख्य मुकावाला एनडीए तथा यूपीए के बीच है।
केन्द्र में एनडीए की सरकार है केन्द्र की एनडीए सरकार में विहार के मुख्यमंत्री नीतेश कुमार की पार्टी एक सहयोगी एवं दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में केन्द्र तथा प्रदेश में सहयोगी है केन्द्र की सरकार में नीतेश कुमार की पार्टी से गठवंधन होने के कारण गठबंधन पार्टी को साधने के लिये केन्द्र सरकार को देश का आर्थिक एवं खाद सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाऐं जोकि देश के सभी प्रदेशों में सामान्य रूप से बटनी चाहिये उनका सबसे अधिक हिस्सा विहार को चला जाता है केन्द्र सरकार गठवंधन धर्म का पालन करने के लिये नीतेश कुमार की पार्टी को साधने के लिये आर्थिक एवं अन्य कई प्रकार के बजट देश में सामान्य रूप से बटने की जगह विहार को देने के कारण देश के अन्य प्रदेशों में खाद एवं विकाश के लिये धन की समस्या सामने आ रही है देश के लोगो का मानना है कि यदि 14 नवम्बर को विहार में लगातार एनडीए की जगह यूपीए की सरकार बनती है तो मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों में आ रही आर्थिक एवं खाद सहित अन्य समस्यों से राहत मिल सकती है।