कोलारस - आगामी जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर नगर परिषद एक्शन मूड में है शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए आज से एक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है यह अभियान अगले डेढ़ महीने तक चलेगा।
नगर के हर वार्ड में अब साफ-सफाई को लेकर तेज़ी दिख रही है जनवरी से शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले नगर परिषद ने आज 6 नवंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाले विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है।
अभियान का आगाज़ आज वार्ड नंबर 1, स्टेशन रोड और हनुमान मंदिर गली से हुआ यहाँ सफाई कर्मियों ने सड़कों और नालियों की गहन सफाई की।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश भार्गव ने खुद मौके पर पहुंचकर साफ सफाई का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति जांची और अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए और सीएमओ ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारा नगर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें नागरिकों के सहयोग से हम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे और सीएमओ भार्गव ने
नागरिकों से अपील की है कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें और डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहन को ही दें इस विशेष अभियान से न केवल शहर का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलेगी।
