सिविल जज में चयनित देवेश को ब्राह्मण महासभा सनातन ने किया सम्मानित - Shivpuri




कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं - शर्मा

शिवपुरी - मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित सिविल जज परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर देवेश कुमार पांडे को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने कहा कि जीवन में अवसरों की कमी नहीं बस कमी है तो हमारे प्रयासों की।इसलिए कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए महावीर मुदगल ने कहा कि यदि प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे तो वह स्वयं तो प्रोत्साहित होंगे ही साथ ही साथ समाज की नई पीढ़ी भी इससे प्रेरणा लेकर सफलता के नए प्रयास करेंगे इसलिए यह सम्मान किया गया। 

उन्होंने इस सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ-साथ माता-पिता एवं गुरुओं को दिया परिवार व समाज को गैारवान्वित करने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र सॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की। 

बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा,संभागीय सचिव महावीर मुदगल, विनोद कुमार शास्त्री, कैलाश नारायण भार्गव, ठाकुर भानु प्रताप सिंह शर्मा, देवेंद्र शर्मा,महेंद्र शर्मा, राजेंद्र पांडे, विशंभर दयाल दीक्षित, कैलाश नारायण मुद्गल, राम सेवक गोड, सुरेंद्र पाठक, ओम प्रकाश समाधिया, गजानंद शर्मा, कुंज बिहारी पाराशर, डॉक्टर जीपी शर्मा, एनपी अवस्थी, बालकृष्ण मामा, प्रभु दयाल चतुर्वेदी, विपिन पचौरी आदि शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म