उल्लास कार्यक्रम की मॉनिटरिंग को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी - Shivpuri

शिवपुरी - नव भारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत संचालित “उल्लास” कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं सतत प्रगति सुनिश्चित करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

इन निर्देशों का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित करना है राज्य स्तर से प्रतिमाह प्रथम एवं तृतीय बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला सह-समन्वयक साक्षरता, एवं विकासखण्ड सह-समन्वयक साक्षरता सहभागिता करेंगे। 

कलेक्टर के हस्ताक्षर से जिले के सभी विभागों के अधिकारियों हेतु आदेश जारी कराया जाएगा, जिसमें यह उल्लेख होगा कि अधिकारी अपने नियमित फील्ड कार्यों के साथ-साथ उल्लास कार्यक्रम की भी मॉनिटरिंग एवं सहयोग सुनिश्चित करें साथ ही, प्रत्येक विभाग अपने विभागीय योजनाओं से जुड़कर नवसाक्षरों/असाक्षरों को लाभान्वित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। 

जिला स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं द्वितीय गुरुवार को प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेशन बैठक आयोजित होगी, जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक अकादमिक एवं साक्षरता समन्वयक भाग लेंगे। इन बैठकों में प्रचार-प्रसार, सर्वेक्षण, असाक्षरों का चिन्हांकन, सामाजिक चेतना केंद्रों की प्रगति समीक्षा एवं आगामी लक्ष्यों पर विशेष चर्चा की जाएगी।

विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी आदेश जारी किए जाएंगे, जिनमें अधिकारियों को अपने क्षेत्रीय कार्यों के साथ उल्लास कार्यक्रम की मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा जाएगा।

विकासखण्ड स्तर पर प्रतिमाह प्रथम व तृतीय शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी इसमें संकुल प्राचार्य, साक्षरता सह-समन्वयक, जन शिक्षक, अशासकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों के साक्षरता प्रभारी उपस्थित रहेंगे संकुल प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्रचार-प्रसार, सर्वे, असाक्षरों के चिन्हांकन, सामाजिक चेतना केंद्रों के संचालन एवं मॉनिटरिंग की समीक्षा की जाएगी प्रत्येक ग्राम या वार्ड में एक "मॉडल सामाजिक चेतना केंद्र" स्थापित कर संचालित किया जाएगा। 

प्रथम एवं द्वितीय शनिवार को संकुल सह-समन्वयक साक्षरता द्वारा सामाजिक चेतना केंद्रों के नोडल अधिकारियों, शिक्षकों एवं अक्षर साथियों के साथ वीसी आयोजित की जाएगी इन सभी कार्यों का उद्देश्य जिले में साक्षरता जागरूकता को बढ़ाना, असाक्षरों तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना और उल्लास कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी बनाना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म