शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आयोग के अधिकारियों ने गणना पत्रकों की मैपिंग, वितरण एवं डिजिटाइजेशन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस महत्वपूर्ण कार्य को ‘चुनाव मोड’ में रहकर पूर्ण गंभीरता के साथ संपादित किया जाए। बीएलओ के कार्य की समीक्षा जिला स्तर पर सुनिश्चित की जाए एवं एसआईआर से संबंधित सभी लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान एनआईसी शिवपुरी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला और एडीआईओ, एनआईसी निखिल राय उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आयोग के निर्देशों के अनुरूप आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की।
