जिले में नैनों उर्वरको पर आधारित उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले में आज दिनांक 16  नवंबर 2025 को इफको द्वारा नैनों उर्वरको पर आधारित उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शिवपुरी जिले के होटल कमला हेरिटेज में रखा गया कार्यक्रम में डॉ. दिनेश कुमार सोलंकी राज्य विपणन प्रबंधक इफको भोपाल, जिला विपणन अधिकारी श्योपुर सतेंद्र सिंह के साथ साथ शिवपुरी एवं श्योपुर के 42 आई.एफ.एफ.डी.सी के विक्रेताओं ने भाग लिया कार्यक्रम में नैनो उर्वरको की महत्ता के बारे मे  डॉ. दिनेश कुमार सोलंकी द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया इसके साथ साथ संकट हरण बीमा योजना, बायोफर्टिलाइजर, बायो डेकोम्पोसेर एवं इफको के अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत से बताया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म