पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा गुरूनानाक इन्टरनेश्नल स्कूल तथा नालंदा एकेडमी शिवपुरी में छात्र छात्राओं को किया जागरुक - Shivpuri



शिवपुरी - बालिकाओं की सुरक्षा व उन पर होने बाले अपराधों पर रोक लगाने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा गुरूनानाक इन्टरनेश्नल स्कूल तथा नालंदा एकेडमी शिवपुरी में छात्र छात्राओं को जागरुक किया।

विशेष पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा शाखा) पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशो के पालन एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में गुम बालक, बालिकाओं की दस्तयावी एवं विद्यालयों में दिनांक-01.11.25 से 30.11.25 तक जागरूकता हेतु "ऑपरेशन मुस्कान" विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 17-11-25 को अमन सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा गुरूनानाक इन्टरनेश्नल स्कूल तथा नालंदा एकेडमी शिवपुरी में "आपॅरेशन मुस्कान" विशेष जागरूकता अभियान के तहत छात्र/छात्रों को अश्लीलता के दुष्परिणाम गुडटच, बेडटच के संबंध में "कोमल" शोर्ट कार्टून फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई तथा पॉक्सो एक्ट, सायवर अपराध जिसमें अश्लील चित्रण, वीडियो, फोटो के द्वारा ब्लेकमेलिंग, बाल / बंधुआ मजदूरी के संबंध में शोर्ट मूवी के माध्यम से छात्र/छात्राओ को जागरूक किया गया आयोजन में 350 छात्र, छात्राए उपस्थित हुए। आयोजन के दौरान छात्र छात्राओ द्वारा अभियान के विषय से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान कारक उत्तर देकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म