बदरवास - बदरवास नगर के बीटी पब्लिक स्कूल की चार बेटियों निशदीप, दृष्टि शर्मा, छाया राठौर और प्रतिष्ठा शर्मा ने हरियाणा के एसडी हरित मॉडर्न स्कूल कोहंड जिला करनाल में आयोजित अंतरराज्यीय भाषण एवं कविता प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देकर द्वितीय और तृतीय विजेता की ट्रॉफी प्राप्त कीं।
इस प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली समेत 10 राज्यों की 15 टीमों ने भाग लिया था अलग अलग राज्यों के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता भारत के गूगल बॉय कौटिल्य पंडित के पिता शिक्षक सतीश शर्मा द्वारा संचालित स्कूल में आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में नकुलदेव फिल्म मेकर मुख्य अतिथि, संजय यादव अध्यक्ष, एनके मोहित विशिष्ठ अतिथि तथा डॉ गजराज कौशिक व कवियित्री मनीषा सक्सेना विशेष आमंत्रित रहे इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका कवि वीरेंद्र राठौर, डॉ रजनीश गुप्ता एवं डॉ वीणा गुप्ता ने निभाई।
प्रतियोगिता के बीच बीच में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया बीटी पब्लिक स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा ने चारों बेटियों को इस उपलब्धि पर बधाई दीं और कहा कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिता बदरवास में आयोजित की जाएगी।