सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में मनाई गई वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती
शिवपुरी - सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहदीप सिंघल जिला कार्यवाहिका राष्ट्रीय स्वयंसेविका संघ शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधिका शिवहरे व्याख्याता सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय एवं अध्यक्ष पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिनचर्यानुसार राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया इस अवसर पर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं लक्ष्मीबाई की झांकी भी सजाई गई।
विद्यालय के आचार्य राजू मरकाम एवं आशीष श्रीवास्तव द्वारा मंचस्थ अतिथियों का तिलक लगाकर, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा ने तथा सफल संचालन एवं आभार आचार्य अवनीश श्रीवास्तव द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंघल ने कहा कि लक्ष्मीबाई ने विषम परिस्थितियों में भी अपने अदम्य साहस के के साथ फिरंगियों का डटकर सामना किया वे युद्व भूमि में पुरुषों की भांति युद्व कौशल एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति है आज भी समाज की हर बहिन बेटी को लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरित होकर निडर होकर आगे बढ़ना चाहिए सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन विकसित राष्ट्र निर्माण हेतु जनजागरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के समस्त छात्र एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
