पट्टे की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोग, एसडीएम बोले फरवरी में करेंगे निराकरण - Kolaras

 


रोहित वैष्णव बैरागी कोलारस - जिला शिवपुरी के कोलारस राजस्व एवं नगरिय प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण आदेश जारी हुआ है, जिसमें मध्यप्रदेश नगरिय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टे दिए जाने को लेकर विस्तृत बार्ड न. 1 में समय–सारिणी घोषित की गई है यह आदेश कलेक्टर (शहरी विकास) कार्यालय, शिवपुरी द्वारा 21/11/2025 को जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग, वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति (संवर्गीय अधिकारियों का प्रदत्त किया गया) अधिनियम 1984 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवासीय भू-भैंट पट्टा उपलब्ध कराने हेतु चरण बद्ध प्रक्रिया तय की गई है।

जारी आदेश के मुख्य बिंदु–1. समिति द्वारा पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर सत्यापन का कार्य
अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2025
आवेदनों से संबंधित अभिलेखों का प्राप्त करना, परीक्षण तथा आवश्यकतानुसार दस्तावेजों की पूर्ति। 2. सूचियों का प्रकाशन एवं आपत्ति निस्तारण तिथि: 13 दिसंबर 2025 भू-खण्ड सूची का प्रकाशन एवं नए आवेदकों की आपत्तियों का निराकरण।

इसके बाद अंतिम सूची का तैयार होना।3. पट्टा वितरण कार्यवाही की शुरुआत
तिथि: 14 दिसंबर 2025। 4. अंतिम सूची का प्रकाशन
तिथि: 29 दिसंबर 2025। 5. पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण वितरण का समय: 29 दिसंबर 2025 से 20 फरवरी 2026
6. आख्या एवं प्रतिवेदन शासन को भेजना
अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2026

क्या मतलब है आदेश का?

यह आदेश उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जो वर्षों से नगर क्षेत्र में बसे हैं, परंतु भूमि स्वामित्व के दस्तावेज नहीं थे अब तय प्रक्रिया के अनुसार पात्र नागरिकों को कानूनी पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा।

इनका कहना है -

अभी पट्टो की फाईल लम्बित यानि प्रक्रिया में है उक्‍त पट्टो को लेकर श्रीमान कलेक्‍टर महोदय का भी पत्र हमें मिला है और जल्‍द ही पट्टों की फाईलों की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी इसमें लगभग फरवरी माह तक हम नियम अनुसार विधिवत रूप से प्रक्रिया पूर्ण कर परिणाम तक पहुंच जायेगे - एसडीएम अनूप श्रीवास्‍त

इनका कहना है -

पट्टो की फाईल लम्बित है क्‍योंकि नियम अनुसार विधिवद्ध प्रक्रिया में समय लगता है जल्‍द ही प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी और लोगो को अपना आसीयाना बनाने के लिये आवासीय पट्टे दिये जायेगें - सीएमओ रमेश भार्गव

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म