स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे - डॉ संजय ऋषीश्वर - Shivpuri



7 दिवस में शत् प्रतिशत् लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश 

शिवपुरी - 20 नबम्बर 2025 को डॉ संजय ऋषीश्वर मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा आकांक्षी विकासखंड कोलारस अस्पताल में स्वास्थ्य योजनाओं एवम् कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली एवम् अस्पताल का निरीक्षण किया सर्व प्रथम आपके द्वारा सभी चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवम् अन्य पेरामेडिकल स्टाफ व  प्रबंधकीय स्टाफ के कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें डॉ संजय राठौर सीबीएमओ एवम् डॉ नीलेश महते बीपीएम, हेमलता खत्री बीईई द्वारा अनमोल पोर्टल, यूविन पोर्टल, टीकाकरण, परिवार नियोजन, सीएम हेल्पलाईन, सार्थक पोर्टल के अघतन स्थिति की जानकारी दी।

एनसीडी की समीक्षा में न्यूनतम उपलब्धि पर 7 दिवस में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिये एमआर कवरेज, क्षय रोग स्क्रीनिंग, एक्सरे, टेलीमेडिसिन के संबध में सभी को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिये सीएचओ व एएनएम विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों प्रभारी 7 दिवस में लक्ष्य शत् प्रतिशत् प्राप्त करें।  

सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा में जिन हितग्राहियों के भुगतान पोर्टल से हो गये हैं उनकी शिकायतों को बंद करवाने के निर्देश दिये समेकित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के निर्देश दिये डब्ल्यू एच ओ एवम् यूनिसेफ से डॉ राकेश राठौर, सर्विलेंस ऑफीसर दीपेन्द्र दुबे द्वारा कोलारस क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्रों एवम् शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदाय कर समीक्षा की गयी। बीईई हेमलता खत्री द्वारा परिवार नियोजन के लक्ष्य एवम् उपलब्धि की जानकारी दी दाउदयाल खेमरिया द्वारा मलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत माह अप्रैल से अक्टूबर तक प्राप्त लक्ष्य की उपस्वास्थ्य केन्द्र वार जानकारी प्रस्तुत की। विनोद शर्मा नेत्र सहायक द्वारा अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत मोतियाबिंद के ऑप्रेशन की जानकारी दी। विनोद प्रजापति द्वारा क्षय रोग की स्क्रीनिंग के संबध में आदिवाासी बाहुल्य क्षेत्रों में मौजूद मरीजों एवम् नये मरीजों के संबध में अवगत कराया। 

विवेक पचौरी बीसीएम ने मात् एवम् शिशु मृत्यू की ऑडिट एवम् आशा कार्यकर्ताओं से सक्रिय होकर कार्य करवाने के संबध में सभी को अवगत कराया राजेश कोली द्वारा टीकाकरण सत्रों में छूटे हुये बच्चों के सबंध में प्राप्त सूची एवम् आगामी सत्रों की जानकारी दी दिनेश झा लेखापाल द्वारा डीबीटी से छूटे हितग्राहियों के संबध में सभी को अवगत कराया संजय जैन द्वारा आयुष्मान के संबध में अवगत कराया गीता चौहान एफडी एनआरसी द्वारा एनआरसी से सही होकर गये बच्चों के फॉलोअप के बारे में सभी को बताया। 

बीपीएम डॉ नीलेश महते द्वारा अनमोल पोर्टल का डाटा सभी के समक्ष रखा और अनमोल पोर्टल में की गयी त्रुटियो को सभी को बताया। मुख्यचिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी चिकित्सकों एवम् पेरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, अस्पताल के वार्डो के निरीक्षण में हैंड ओवर व टेक ओवर रजिस्टरों के संधारण के निर्देश दिये। साफ सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिये हर कक्ष में चार्ट तैयार कर लगाने के निर्देश दिये बैठक के पश्चात् अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें सभी के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म