नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैंक एवं बीमा कंपनी के साथ बैठक सम्पन्न - Shivpuri


शिवपुरी - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर (द्वितीय शनिवार) को संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ जिला शिवपुरी में किया जा रहा है। 

प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में 24 नवम्बर एवं 25 नवम्बर को एडीआर भवन शिवपुरी में बैंक तथा बीमा कंपनियों की बैठक आयोजित की गई। 

उक्त बैठकों में जिला मुख्यालय शिवपुरी के बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा विभिन्न बीमा कंपनियों के अधिवक्ता उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा की गई।

बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को आगामी नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों के समक्ष लंबित प्रकरणों को चिन्हित किया जाकर, पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कराने पर होने वाले लाभों से जागरूक किया जाये तथा बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही छूट का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु समस्त शाखा प्रबंधकों से अपील की गई।

इसके साथ ही बीमा कंपनी के अधिवक्तागण को बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के ऐसे समस्त प्रकरण, जिनमें किसी प्रकार का ब्रीच नहीं है, अथवा अन्य ऐसे आपराधिक एवं सिविल प्रकृति के मामले जो राजीनामा योग्य हैं, उन्हें नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराने के लिये अधिवक्तागण अपने प्रस्ताव के साथ न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म