कोलारस के सीतानगर में एसआईआर कार्य में लगे पटवारी पर हमला करने वालों पर मामला दर्ज - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में सीतानगर पटवारी आलोक दोहरे के साथ मारपीट और जाति सूचक गालियाँ देने का मामला सामने आया है यह हमला उस पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है जिसमें दीपावली से पहले ढकरौरा गांव के खेल मैदान से कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था उस शिकायत पर आरोपी को पाँच दिन जेल में रहना पड़ा था।

कोलारस पुलिस ने पटवारी आलोक दोहरे की शिकायत पर आरोपी केरसिंह लोधी, पत्नी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायत के अनुसार, यहां आरोपी केरसिंह लोधी ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली इसके बाद उसने अपनी पत्नी रिंकी लोधी और मां रामवती लोधी को मौके पर बुलाया तीनों ने मिलकर पटवारी को जाति सूचक गालियां दीं और कहा कि तू हमारा कब्जा हटवाएगा तू तू हमें जेल भिजवाएगा?

तीनों ने मिलकर मारपीट की, पटवारी जमीन पर गिरा और आरोप है कि तीनों ने लात-घूंसों से हमला कर पटवारी को जमीन पर पटक दिया मारपीट में उनके हाथों की उंगलियों और पीठ में चोटें आईं साथी पटवारी और सरपंच ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया झगड़े के दौरान आलोक दोहरे का मोबाइल भी गिर गया जाते समय आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

उक्‍त मामले में केस दर्ज

कोलारस पुलिस ने आलोक दोहरे की शिकायत पर केरसिंह लोधी, रिंकी लोधी और रामवती लोधी के खिलाफ बीएनएस की धाराएँ 126 (2), 115(2), 296(A), 351(3), 3(5), 121(1), 132 और एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(V-A) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म