शिवपुरी - शिवपुरी जिले के होनहार युवा मयंक भार्गव ने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित समूह-4 संयुक्त भर्ती परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है उनकी इस अद्भुत उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है बल्कि पूरे शिवपुरी जिले को भी प्रसन्नता और गर्व से भर दिया है।
मयंक ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा तथा अपने माता-पिता व गुरुओं के आशीर्वाद को दिया है वे एडवोकेट नंदकुमार भार्गव के पुत्र एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत जिला व्यावसायिक समन्वयक मोहित भार्गव के छोटे भाई हैं।
मयंक की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर परिवारजन, मित्रगण, गुरुजन व शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं उनकी यह सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
Tags
shivpuri
