कोलारस संदीपनी विद्यालय एवं पीएमश्री कन्या विद्यालय में कराया 15 वे अध्याय का पाठ - Kolaras



कोलारस - विकासखण्ड स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम आज सोमवार को संदीपनी विद्यालय एवं पीएमश्री कऱ्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में परशुराम कल्याण वोर्ड मध्य प्रदेश शासन एव विश्व गीता प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान् में सम्पन्य हुआ इस कार्यक्रम में मंच पर अतिथि के रूप सहायक संचालक राहुल भार्गव भाजपा वारिष्ठ्नेता एवं भाजपा जिला शिक्षा सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव परशुराम बोर्ड के मण्डल प्रभारी राम सडैया संदीपनी विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ एवं पीएमश्री शासकीय क ऱ्या विद्यालय के प्राचार्य विवेक महेन्द्रा' जिले के आकांक्षी योजना के सौरभ भार्गव ने माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया। 

इस कार्यकम में श्रीमद भागवत् गीता के 15 वे अध्याय का संस्वर सामूहिक पाठ शिक्षक ओझा एवं प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ द्वारा छात्र छात्राओ को कराया गया।

मंच पर मौजूद अतिथियों ने छात्र छात्राओं को गीता के उपदेशों के वारे में संदेश देते हुए कहाँ जीवन में गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए यह जीवन में कर्मयोग' आत्म नियंत्रण ' स्वंम  पर विश्वास, नैतिक कर्तव्यों की जानकारी होना चाहिए कार्यक्रम शिक्षक शिक्षिका ऐ एवं छात्र छात्राऐ भारी संख्या मौजुद रहे  कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका रियाजा वा नों  ने किया आभार प्राचार्य विवेक महेंद्रा ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म