धीरेन्‍द्र शास्‍त्री जी की कथा की निगरानी पुलिस सीसीटीवी कैमरों के द्वारा कर रही है - Shivpuri



शिवपुरी - दिनांक 24-30 नवंबर तक शिवपुरी में हो रही श्री बागेश्वर धाम महाराज की भागवत कथा मे शिवपुरी पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इन्तजाम करते हुये सीसीटीवी केमरों से चप्पे चप्पे निगरानी रखी जा रही है। 

दिनांक 24.11.2025 से 30.11.2025 तक शिवपुरी मे हवाई पट्टी के पास नर्सरी में हो रही पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम महाराज की भागवत कथा मे शिवपुरी पुलिस के द्वारा सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए। 


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा कथा की सुरक्षा व्यवस्था का निरंतर जायजा लिया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस द्वारा कथा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

भागवत कथा का श्रवण करने हेतु आने बाले भग्तगणों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पडे इसके लिए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रखी गायी है पुलिस द्वारा भागवत कथा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित कर जगह जगह कुल 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिसके माध्यम से कथा में आने जाने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। 

शिवपुरी पुलिस द्वारा सीसीटीवी सर्विलेंस के माध्यम से कथा स्थल मंच, पांडाल, पार्किंग एवं भंडारा स्थलों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, उक्त व्यवस्था की पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म