कोलारस नगर में पट्टे मूल आवेदक 1000 से भी अधिक किन्तु सूची में 69 लोगो के नाम शामिल होने से नगर में भाजपा के खिलाफ माहौल - Kolaras


कोलारस - मध्यप्रदेश शासन द्वारा भूमि एवं आवास हीन लोगो को रहने के लिये घर उपलब्ध हो सके इस उद्देश्‍य से भूमि एवं आवास हीन जरूरत मंदों को राजस्व की भूमि में पट्टे देने की योजना बनाई गई काफी लम्बे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश शासन ने जनता के हित में लिये निर्णय का उद्देश्‍य केवल और केवल पात्र लोगो को आवास के लिये भू-खण्ड उपलब्ध कराना था किन्तु मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनहित में बनाई गई योजना कोलारस नगर में चारो खाने चित नजर आ रही है कोलारस नगर में आवास हीन लोगो को मकान बनाने के लिये राजस्व विभाग के संबंधित पटवारियों द्वारा एक भाजपा नेता के इसारे पर घर बैठकर सूची तैयार कर चंद लोगो को भू-खण्ड के पट्टे देने की योजना बनाकर तैयार कर ली गई उक्त सूची में पात्र लोगो को छोड़कर जिन लोगो के पास पूर्व में पट्टे एवं मकान है ऐसे लोगो के नाम सूची में शामिल कर 69 लोगो को पट्टे देने की योजना बनाकर विराम लगा दिया गया।

कोलारस नगर में पूर्व में बनी 200 लोगो की सूची को दबाकर कैसे वनी 69 लोगो की सूची मंगलवार से होंगे दावे आपत्ति पेश - 

मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवास हीन लोगो को भू-खण्ड उपलब्ध कराने के लिये राजस्व विभाग एवं नगर परिषद को आवास हीन लोगो को पट्टे उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई जिस पर पूर्व में 200 पात्र लोगो की सूची तैयार की गई थी किन्तु 200 के स्थान पर 67 प्लस 2 को जोडकर 69 लोगो को कोलारस नगर में भू-खण्ड के पट्टे उपलब्ध कराने की सूची तैयार की गई आखिर वह 200 लोग पट्टों की प्रतिक्षा में कई माह से चक्कर काट रहे है जबकि सूची में केवल 69 लोगो को स्थान दिया गया जिन पर दावे आपत्ति प्रस्तुत करने के लिये 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है दावे आपत्ति प्रस्तुत आवश्‍य किये जायेगे किन्तु 69 लोगो की सूची केवल और केवल दो लोगो के द्वारा तैयार की गई जिनमें एक पटवारी एवं एक भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है जबकि हकीगत देखी जाये तो कोलारस नगर में ही 1000 से भी अधिक लोग शासकीय भूमि पर मकान बनाकर करीब एक दशक से निवास कर रहे है ऐसे पात्र लोगो को यदि शामिल नहीं किया गया तो कोलारस नगर में भाजपा के खिलाफ माहौल खड़ा होना तय है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म