बदरवास - शिवपुरी जिले के थाना बदरवास पुलिस द्वारा पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ एवं कार्य से उतपन्न तनाव को कम करने के लिये ‘हार्टफुलनेश’ संस्था के सहयोग से ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को स्वस्थ बनाने एवं उनकी दिनचर्या को बेहतर बनाने के लिये जिला स्तर पर ध्यान शिविर का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मियों को जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशों के पालन मे आज दिनांक 21.12.2025 को म.प्र. पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में तनाव मुक्ति एवं ध्यान के अवसर पर थाना बदरवास में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं हार्टफुलनेश केन्द्र शिवपुरी के सहयोग से थाना बदरवास पर पदस्थ अधिकारियों एवं कार्मचारियों द्वारा ध्यान शिविर आयोजित किया गया जिसमें अमित यादव संयोजक हार्टफुलनेस श्रीरामचन्द्र मिशन के अपनी टीम आशीष चतुर्वेदी, कौशल ग्वाल, रामकुमार ग्वाल, रवि जैन, ऋषभग्वाल, रितेश कुशवाह, रेखा श्रीवास्तव, रितेश कुशवाह, नीजो वी चाको, कुलदीप सोनी आदि के साथ थाना बदरवास पधारे जिनके तत्वाधान में तनाव मुक्ति एवं ध्यान केन्द्र आनलाइन देखा गया जिसमें थाना प्रभारी रोहित दुबे, उनि रंगलाल मेर, उनि नोबेल खेश, सउनि गोपाल बाबू, सउनि जगदीश पाराशर, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर. गोविंद सिंह भदौरिया, आर. नीरज औझा, आर. दीपक शर्मा, आर. दीनू रघुवंशी, सै. मनीष परिहार, सै. बेद प्रकाश थाना बदरवास पर योग दिवस के उपलक्ष में तनाव मुक्ति एवं ध्यानकेन्द्र का कार्यक्रम संचालित किया गया है जिसमें उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योग का लाभ लिया।
