यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलावर को भीषण हादसा हो गाया घने कोहरे में सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया अभी तक जानकारी के अनुसार 13 लोगों के मरने की सूचना है 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं काफी संख्या में यात्री परेशान हैं मौके पर पहुंजी फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे पर एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे सभी वाहनों में आग लग गई हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब हादसा हुआ, तो वो गहरी नींद में था। अचानक से जोरदार धमाका हुआ आंख खुली तो आग तेजी से फैल गई थी यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रहीं थीं अफरा-तफरी का माहौल था मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि चार शवों की पहचान हो गई है, अन्य के शिनाख्त के लिए टीम जुटी हुई है फिलहाल घटना में प्रशासन ने दस लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है, हालांकि बीस लोगों की जिन्दा जलकर मौत होने की जानकारी मिली है।
राहत कार्य में जुटीं टीमें
हादसे के बाद मौके पर करीब 14 एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगी रहीं, जबकि 11 फायरब्रिगेड गाड़ियां लगातार आग बुझाने में जुटी थीं टोल प्लाजा के पास से टैंकरों के जरिए पानी की व्यवस्था की गई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।