बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 288/25 मे शराब के लिये पैसे मांगने अश्लील गालियां देकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपी कृष्णपाल कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार दिनांक 23.10.25 को फरियादी सिरनाम पुत्र ग्यारसा कुशवाह उम्र 70 साल निवासी बारई थाना बदरवास ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 23.10.25 के शाम करीबन 08.30 बजे की बात है मैं गांव की दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था मेरे घर के सामने गांव के चन्दभान कुशवाह, कृष्णपाल कुशवाह शराब पीये मिले और मुझसे बोले शराब के लिये पैसे दे मैने कहा मेरे पास पैसे नहीं हैं तो दोनो बोले शराब लेकर आ मैने कहा मेरे पास पैसे नही है इसी बात पर दोनो मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया मारपीट की व जान से खत्म करने की धमकी दी जिस पर से अपराध क्रमांक 288/25 धारा 119(1),115(2),296,351(2), 3 (5) बीएनएस का कायम कर विवचेना में लिया गया।
प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16.12.25 को थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे एवं पुलिस टीम के द्वारा अपराध में फरार चल रहे आरोपी कृष्णपाल पुत्र खुमान सिंह कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम बारई रोड बदरवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, सउनि रघुवीस सिंह मखेनिया, सउनि जगदीश पाराशर सउनि गोबाबू सउनि राकेश शिवहरे आर चालक दीनू आर अनिल आर सदन सिंह आर रिंकू की मुख्य भूमिका रही।
