भारतीय शास्त्रीय गायन-वादन पर एकाग्र "पूर्वरंग संगीत सभा" का आयोजन 13 दिसम्बर को - Shivpuri

शिवपुरी - मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में "तानसेन समारोह वर्ष 2025" उत्सव के 101 वर्ष के अवसर पर भारतीय शास्त्रीय गायन-वादन पर एकाग्र "पूर्वरंग संगीत सभा" का आयोजन 13 दिसम्बर (शनिवार) को शिवपुरी जिले के टाउन हॉल पोलो ग्राउंड के पास शिवपुरी में सांय 6 बजे से किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हेतु कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड द्वारा बताया गया कि उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल, जिला प्रशासन शिवपुरी एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से प्रतिवर्ष तानसेन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आमंत्रित कलाकार यश गोपाल श्रीवास्तव, सागर-गायन, अम्बरीष गंगाराडे, भोपाल-सितार, अजय पी.झा. मोहन वीणा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने शिवपुरी के समस्त नागरिकों से अधिक-से-अधिक संख्या में एक दिवसीय सांगितिक संध्या में निर्धारित स्थल एवं समय पर पहुंचने का अनुरोध किया है, कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म