नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी
शिवपुरी - शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दून पब्लिक स्कूल में विगत दिवस साल 2025 की विदाई और नव वर्ष 2026 के स्वागत में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राओं ने उन्नतशील भारत के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने कहा, "हम एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहे हैं जहाँ तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जीवन का हिस्सा हैं इस नए दौर में हम अपनी मेहनत और नवाचार से मिलकर एक नई कहानी लिखेंगे।" उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और आधुनिक शिक्षा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. खुशी खान ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें साल 2025 की उपलब्धियों को आधार बनाकर 2026 के लिए नए और ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि केवल लक्ष्य बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास करना भी आवश्यक है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन:
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए मनमोहक गीत, नृत्य और कव्वाली ने समां बांध दिया इन प्रस्तुतियों के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ आपसी सहयोग, सद्भाव, देशभक्ति और देश की उन्नति का संदेश प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन हारिस एवं नेहा पाराशर द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल का समस्त शैक्षणिक एवं प्रबंधकीय स्टाफ उपस्थित रहा।