शिवपुरी - हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के एक प्रकरण में मृतक के परिजन को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। मोटर दुर्घटना के एक प्रकरण में उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर के गौरा पचपेड़वा थाना बांसी तथा हाल महाराष्ट्र पुणे के बानियार पिपरी चिंचवड निवासी मृतक साधना कन्नौजिया के वैध वारिस पति लवकुश पुत्र पांचू कन्नौजिया को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त कलेक्टर शिवपुरी ने बताया कि यह राशि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 163(अ) के तहत मंजूर की गई है।
Tags
Shivpuri