‘रंगोत्सव 2025’ का कार्यक्रम कोलारस पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजित - Kolaras


कोलारस - कोलारस पब्लिक स्कूल में मंगलबार को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘रंगोत्सव 2025’ का आयोजन हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया रंग-बिरंगी रोशनियों और आकर्षक मंच सज्जा के बीच विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से हुआ विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान, चंद्रयान मिशन, छत्रपति शिवाजी के शौर्य, ऑपरेशन सिंदूर, योग, राजस्थानी लोकनृत्य सहित विविध विषयों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं रामायण एवं श्रीकृष्ण रासलीला की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया, वहीं कॉमेडी प्रस्तुति ने खूब तालियाँ बटोरीं नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनिल ठाकुर ने घोषणा की कि कक्षा 10वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹21,000 नगद पुरस्कार एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹51,000 का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा भी की गई।

मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह यादव ने विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम के अंत में विधायक यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राजेश भार्गव का शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म