कोलारस के आईटीआई कॉलेज में योग प्राण विद्या ध्यान शिविर हुआ सम्पन्न - Kolaras


जीवन में सेवा, माफ, धन्यवाद करना तीनों अपनाएं तो ही कल्याण संभव है - योगाचार्य स्वामी श्यामदेव   
कोलारस - विगत दिवस आई टी आई कॉलेज कोलारस में या प्राण विद्या ध्यान शिविर प्राचार्य वीरेंद्र शाक्य के सहयोग से आयोजित कराया गया जिसमें सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया तत्पश्चात पृथ्वी शांति ध्यान एवम क्षमा साधना कराई गई कार्यक्रम का शुभारंभ कोलारस नगर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे एवम मंगल कुशवाह मंडल अध्यक्ष भाजापा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 
स्वामी श्याम देव जी ने अपने आशीष वचनों से सभी को लाभांवित किया उन्होंने कहा जीवन में यदि क्षमा सेवा और धन्यवाद करना नहीं सीखे तो आप निर्मल नहीं हो सकते ये तीनों ही आपको निर्मल बनाती हैं इसलिए सभी को क्षमा करो खूब सेवा करो और हर उस व्यक्तित्व का धन्यवाद करो जो आपके जीवन से जुड़ा हो । 

आचार्य जी द्वारा छात्र छात्राओं को स्मृति तीव्र करने हेतु योगाभ्यास भी कराया गया साथ ही कहा यदि जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हो तो अपना लक्ष्य निर्धारित करो फिर आगे बढ़ो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता  आप भविष्य के कर्णधार हो खूब पढ़ाई करो खूब ध्यान करो तो निश्चित ही अपने माता पिता गुरु और देश का नाम रोशन कर सकोगे।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने छात्र छात्राओं को उदबोधित करते हुए कहा कि जीवन में योग अपनाओ और सुखी हो जाओ मै भी स्वम अपने शरीर को प्रतिदिन एक घंटे देता हूँ और स्वस्थ रहता हूँ।

मण्डल अध्यक्ष मंगल कुशवाह ने कहा कि मै प्रतिदिन पांच किलोमीटर पैदल चलता हूँ योग करता हूँ स्वस्थ रहता हूँ योगाचार्य जी हमारे अभिन्न मित्र हैं सहपाठी हैं आप सभी इनकी योग प्राण विद्या का लाभ अवश्य उठाइये।

वीरेंद्र शाक्य प्राचार्य आईटीआई कॉलेज ने कहा कि बहुत ही सुंदर योगाभ्यास कराया गया एवं सभी स्टाफ्  एवम छात्र छात्राओं ने लाभ लिया हम आचार्य जी का आभार व्यक्त करते हैं एवम आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमें आचार्य जी की सेवाएं मिलती रहेंगी।

इस अवसर पर स्वामी श्याम देव जी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, मण्डल अध्यक्ष मंगल कुशवाह सहित मीडिया कर्मी एवम समस्त स्ताफ, आईटीआई कॉलेज के छात्र - छात्राएं ने उपस्थित होकर सभी ने योगाभ्यास का लाभ लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म