आगामी 22 फरवरी से कोलारस में होने वाली भव्‍य श्री राम कथा की तैयारियों को लेकर गुरूवार को बैठक संपन्‍न - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में 22 फरवरी 2026 को नगर में पूज्‍य श्री राजन जी महाराज के मुखर विंद से श्री राम कथा महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके आयोजन के संबंध में समिति सदस्‍य धर्मशाला श्री हनुमान मंदिर कोलारस पर बैठक का आयोजन किया गया बैठक की जानकरी देते हुुुये ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि कोलारस नगर के धर्मशाला हनुमान जी मंदिर पर आगामी 22 फरवरी से होने जा रही श्री राम कथा के संबंध में आज प्रथम बैठक हनुमान जी मंदिर पर रखी गई जिसमें श्री राम कथा समिति सदस्य, मंदिर समिति सदस्य, नगर परिषद के अध्यक्ष, शहर के समाजसेवी गण,ब धर्म प्रेमी बंधुओ के बीच आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें कलश यात्रा रूट, कथा स्थल ग्राउंड, कथा में लगभग प्रतिदिन 10 से 20 हजार श्रोताओं की व्यवस्था व भंडारे की व्यवस्था समस्त महानुभावों ने विस्तार से अपने-अपने सुझाव रखे जिन पर सर्व सहमति से विचार उपरांत पिछली साल श्री कनकेश्वरी देवी जी की कथा के अनुभवी वरिष्ठ लोग मुख्य भूमिका में रहेंगे व कुछ समितियो का गठन भी किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म