कोलारस विधायक यादव ने किया 2.60 करोड़ के बालिका छात्रावास का भूमि पूजन - Badarwas


बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के बदरवास में शिक्षा के स्तर को सुधारने और बेटियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया गया। कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने बदरवास जनपद के ग्राम बूढ़ा डोंगर में 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का विधिवत भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक महेंद्र सिंह यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। 

उन्होंने इस विकास कार्य के लिए नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा: "इस अनूठी सौगात के लिए मैं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ भाजपा सरकार निरंतर अंत्योदय और महिला सशक्तिकरण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।"

 इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे 
 ऊधम सिंह धाकड़ (सांसद प्रतिनिधि), देवेंद्र रघुवंशी (पूर्व मंडल अध्यक्ष), राहुल शर्मा सरपंच ग्राम बूढ़ा डोंगर, राहुल शर्मा लुकवासा एवं आसपास के क्षेत्रों के सरपंच गण।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने विधायक का आभार व्यक्त किया इस छात्रावास के निर्माण से आसपास के कई गांवों की बालिकाओं को रहने और पढ़ाई करने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म