लुकवासा के पास कमला एग्रो वेयरहाउस के समीप मचा हड़कंप, धान सुरक्षित
कोलारस - कोलारस के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-46 हाइवे पर मंगलवार दोपहर के समय अफरा-तफरी मच गई, जब कमला एग्रो वेयरहाउस और पेट्रोल पंप के पास चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग भड़क उठी आग लगते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क किनारे रोका और केबिन से कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार ट्रक में सोट सर्किट के चलते आग लग गई घटना की सूचना मिलते ही लुकवासा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ट्रक चालक रामभजन, निवासी मोतिहारी (बिहार) ने बताया कि वह बिहार से धान लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रहा था यात्रा के दौरान अचानक केबिन से धुआं उठता दिखाई दिया, जो कुछ ही पलों में आग की लपटों में बदल गया खतरे को भांपते हुए चालक ने तुरंत वाहन रोका और बाहर कूद गया।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण ट्रक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग की चपेट में आकर ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि समय रहते ट्रक में भरा धान सुरक्षित बचा लिया गया घटना के दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
