मूक-बधिर नेता, कमजोर विपक्ष के चलते ठेकेदार ने 50 गांव को जोड़ने वाली कार्या रोड़ को घुमाकर पानी की लाईन पर डाला - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर के जगतपुर चौराहे से मानीपुरा के बीच कार्या-कोटानाका तक जाने वाली करीब 40 किमी लम्बी रोड़ जोकि कोलारस परगने के 50 गांवों को जोड़ने का कार्य करती है।

उक्त रोड़ का पुराना नाम राई रोड़ हुआ करता था किन्तु तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार में मंत्री रहे सुरेश राठखेड़ा ने उक्त रोड़ का नाम कोलारस से कार्या तक चौड़ीकरण के साथ नया नाम दिलवाया उक्त रोड़ के बनने के बाद कोलारस से राजस्थान जाने के लिये करीब 10-15 किमी की दूरी कम हुई साथ ही टोल टैक्स का भार भी बाहनों पर कम हुआ उक्त कार्या के नाम से नव निर्मित प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण करने वाली एजेंसी के ठेकेदार द्वारा उक्त मार्ग को कोलारस में मैन रोड़ से जोड़ने के दौरान पुरानी रोड़ की जगह करीब 25-30 फुट रोड़ को उत्तर की तरफ पानी की लाईन की उपर डाल दिया जिसका परिणाम यह है कि आने वाले समय में या तो पानी की लाईन की सप्लाई बंद रहेगी या फिर आये दिन रोड़ में गड्डे होते रहेगे।



बीते वर्ष कोलारस से कार्या के नाम से चौड़ीकरण के साथ नया डामरीकरण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया प्रधानमंत्री सड़क के कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा सांठ गांठ के चलते उक्त प्रधानमंत्री सड़क को कोलारस में पुराने हाईवे से जोड़ने के दौरान करीब 25-30 फुट तक उत्तर की तरफ घुमाते हुये नगर परिषद की पानी की लाईन की उपर से डाल दिया उक्त सड़क के डलने के बाद यहां से हेवी वाहन निकलना प्रारम्भ हुये और बीते एक सप्ताह पूर्व पानी की लाईन बड़े वाहनों के गुजरने से फूट गई यहां से लाईन फूटने की घटना प्रारम्भ होती है और जब तक पानी की लाईन दूसरे स्थान से नहीं निकाली जाती अथवा कार्या रोड़ को पुराने स्थान पर नहीं डाला जाता तब तक आम लोग पानी की समस्या से तथा नगर परिषद के कर्मी लाईन को जोड़ने में लगे रहेगे देखने वाली बात यह है कि जिस समय ठेकेदार द्वारा रोड़ को डालने के दौरान 25-30 फुट घुमाया गया उस समय सत्ताधारी भाजपा के नेता मौन साधे हुये थे और विपक्ष कांग्रेस के नेता कांग्रेस टूटने के बाद से सदमे से अभी तक अपने आप को ऊभार नहीं पाये है जिसके चलते कार्या रोड़ को मूल स्थान से काफी दूरी तक घुमाकर पानी की लाईन के ऊपर से डाला गया और अब यह समस्या यहां से गुजरने वाले वाहनों, आम लोगो, पानी की लाईन फूटने से नगर परिषद से लेकर आम लोगो को पानी की समस्या लम्बे समय तक झेलनी पड़ सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म