बदरवास में चल समारोह के साथ मनाई गई महाराज खेतसिंह खंगार की जयंंती - Badarwas



दिनेश झा बदरवास -  कोलारस परगना क्षेत्र के बदरवास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिहार समाज द्वारा वीरता एवं अद्भुत पराक्रम के प्रतीक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि एवं न्यायप्रिय महाराज खेत सिंह खंगार की जंयती पर पंचमुखी हनुमान मंदिर से गिर्राज गार्डन तक नगर में भव्य चल समारोह  का आयोजन किया गया। 



युवाओं ने अपनी कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया, एवं चल समारोह में बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी राम धुन पर नाचते रहे नगर में कई जगह महाराज खेत के जलूस का भव्य स्वागत पानी, मिठाई, प्रसाद आदि वितरण कर किया गया चल समारोह में समाज के महिला, पुरूष एवं बच्चों अत्यधिक संख्या में शामिल हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म