ग्वालियर - अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने कई स्थानों पर एक साथ छापा मारा कार्रवाई कर काफी मात्रा में शराब बरामद की साथ ही कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठियों को भी नष्ट किया जप्त की गई शराब की कीमत 5,85,000 रूपये आंकी गई है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर ,आबकारी उपायुक्त संदीप शर्मा में आबकारी विभाग ने मोहन, भीतरवार, बरसाना मोहल्ला,बड़ागांव बंजारे का पुरा, नयागांव कंजर डेरा, दुबहा दुबही कंजर डेरा, चमेली का चक, लाल डाडा में एक साथ छापा मार कार्रवाई की मोहना क्षेत्र में बरसाना मोहल्ला में एक कैन से 20 लीटर, दूसरे डिब्बे में 8 लीटर, 89 पाउच प्रत्येक में 200 एमएल कुल 17.800 लीटर, जप्त की ।
इसके साथ ही तीन बड़े ड्रम में 1500 लीटर गुड़ लाहन बरामद हुआ मौके पर गुड़ लहान का सैंपल लेकर शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया इसी प्रकार बड़ा गांव बंजारे का पुरा में दबिश दी गई जहां से 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गयी ।
नयागांव कंजर डेरा पर 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई| भितरवार क्षेत्र में दुबहा दुबही कंजर डेरा, चमेली का चक, लाल डांडा में मौके पर प्लास्टिक की टांकियों एवं जमीन पर बने गढ़ों में कुल 4000 किलो गुड़ लहान एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई| मौके पर गुड़ लहान का सेम्पल लेकर शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया एवं मौके पर एक बड़ी लोहे भट्ठी बरामद की गयी।
सभी आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)& 34(1)(च)के तहत 7 प्रकरण एवं एक प्रकरण धारा 49-क, 34(1) के तहत पंजीबद्ध किया गया| कार्यवाही में ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश तिवारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा,रवि सिसोदिया, विवेक आदित्य सिंह तथा आरक्षक अशोक शर्मा, उत्तम दीक्षित,राजेंद्र अहिरवार,रवि कुमार बघेल,कपिल गुगनानी,ब्रजेश नागर, एकल कुटे,निधि पंत, प्रियंका जाटव, नीतू राजावत,राधा दांगी,मनोज यादव,राहुल त्यागी,चेतन जयंत,नवल वर्मा,पुष्पेंद्र शामिल थे।