एचयूआरएल यूरिया की रैक से किसानों को मिली 700 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्धता - Shivpuri



शिवपुरी - किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में एचयूआरएल कंपनी की यूरिया रैक शिवपुरी रैक प्वाइंट पर पहुंची, जिससे जिले को 700 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। इस रैक से प्राप्त यूरिया का वितरण जिले में सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया गया है 4 सहकारी समितियों को 100 मै.टन, 6 डबल लॉक गोदामों को 250 मै.टन, 4 मार्केटिंग सोसायटियों को 150 मै.टन तथा निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 200 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों बैराड़, पीरोढ, मलाहवनी एवं चिन्‍नौदी को 25–25 मै.टन यूरिया प्रदाय किया गया इसी प्रकार मार्कफेड करैरा 50 मै.टन, पोहरी 25 मै.टन, शिवपुरी 25 मै.टन, बदरवास 50 मै.टन, कोलारस 50 मै.टन एवं पिछोर को 50 मै.टन यूरिया आवंटित हुआ। 

विपणन सहकारी संस्था मर्यादित वैराढ को 25 मै.टन, नलदमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 25 मै.टन, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित खनियाधाना को 75 मै.टन, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित कोलारस को 25 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया। निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी किसानों तक यूरिया पहुंचाने की व्यवस्था की गई है इसमें जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 100 मै.टन एवं अग्रवाल इंटरप्राइजेज को को 100 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म